आज इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं Anu Kadyan Ak Jatti Biography के बारे में. अनु कादयान हरियाणा की लता मंगेशकर हैं. बहुत से लोग Anu Kadyan जी के Husband, Age, Family या उनके द्वारा गाये गये Songs के बारे में जानना चाहते है. तो आज हम आपको अनु जी के करियर से जुडी सब अहम बातें बताने जा रहे हैं.
आज हरियाणा का ऐसा कोई शख्श नहीं होगा जो इनको नहीं जानता होगा ! आज के दौर में अनु जी हरियाणा की वो मिस कोकिला हैं जिनकी ना सिर्फ आवाज में मिठास है बल्की जज्बे में भी ऐसा खून दौड़ रहा है जो हमेशा कुछ नया करके हरियाणा के लोगों का मनोरंजन करना चाहती हैं. आइये जानते हैं Anu Kadyan जी की Life के बारे में कुछ बातें -
Anu Kadyan Biography And Life History
एक बार की बात है की Anu Kadyan जी के मम्मी टी.वी. पर रागनी का कोई प्रोग्राम देख रही थी तो अनु जी को बोरिंग सी फील होने लगी. जिसके चलते उन्होंने चैनल को बदलना चाहा, लेकिन उनकी मम्मी ने अनु जी को समझाया की किस तरह ये कलाकार दिन रात मेहनत करके रागनी या गायन के रियाज करते हैं.
इस पर अनु जी ने कहा की ऐसा तो मैं भी कर सकती हूँ. तो उनकी मम्मी और अनु में एक जिद सी लग गयी. माँ ने अनु को एक चुनौती दे दी जिसे अनु ने स्वीकार कर लिया. फिर क्या था कुछ ही टाईम में अनु जी ने एक गाना निकाला जिसने हरियाणा में तहलका मचा दिया. और लोगों को रागनी से बाहर निकल कर कुछ नया सुनने को मिला. आइये आप भी देखिये वो गाना जो आपने सुना ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. ये गाना 10 फरवरी 2011 को आया था.
Anu Kadyan Birth Date And Birth Place
Anu Kadyan का जन्म 26 सितंबर को रोहतक के बोहर गाँव में हुआ था. फिलहाल उनका स्थाई निवास पैरी है. Anu Kadyan के पिता एक कोर्ट के अंदर वकील थे. Anu Kadyan अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं. इन्होने अपनी 12वीं तक की शिक्षा गाँव के ही एक स्कूल से की उसके बाद स्नातक इन्होने रोहतक के कॉलेज से किया.
गुलज़ार छैनीवाला कैसे बना सुपरस्टार जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
गुलज़ार छैनीवाला कैसे बना सुपरस्टार जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Anu Kadyan Ak Jatti Husband Name
Anu Kadyan जी ने बहुत से हिट गाने दे दिए थे. इसी दोरान उनकी शादी Parmod नाम के लड़के से हो गयी. प्रमोद जी खुद भी एक बिजनेस मैन थे. इसलिए Anu जी को House Wife के तौर पर घर का काम संभालना पड़ा. जिसके चलते लगभग एक साल तक ये म्यूजिक से दूर भी रहीं. लेकिन शादी के बाद उनका एक सोंग Balma Tune Rakhi Dhoke Me गजेन्द्र फोगाट जी के साथ आया. जो की सुपर हिट हुआ. Anu Kadyan जी में फिर से आत्मविश्वास से लबालब हो गयीं.
Anu Kadyan Superhit Song Bahu Kale Ki
Anu Kadyan और गजेन्द्र फोगाट का Bahu Kale Ki गाना Anu जी का अब तक का सबसे Superhit Song रहा है. इस सोंग ने Haryanvi Music Industries के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. आपको जानकार हैरानी होगी की बहु काले की गाने को Youtube पर 282 मिलियन व्यू मिल चुके हैं. ये हरियाणा का तीसरा सबसे हिट गाना रहा. इससे पहले Sapna Choudhary का Teri Akhyan Ka Yo Kajal 400 मिलियन व्यू पा चूका है.
Anu Kadyan All Songs
Anu Kadyan के लगभग सभी गाने हिट लिस्ट में अपना नाम बना लेते हैं. उनमें से कुछ के नाम हम नीचे दे रहे हैं.
- Balma Powerfull
- Sweety
- Chhori Bindass
- Ghodi Bargi Chaal
- Lakh Rupaiya
- Daaru Ki Maa Ki Aankh
- Sapne Me Raat Ne Aayi
- Baby Doll
- Dekh Ke Look Marjani Ka
- Tanka Fit Se
Anu Kadyan Life Details
Nick Name : AK Jatti
Real Name : Anu Kadyan
Profession : Singer
Nick Name : AK Jatti
Real Name : Anu Kadyan
Profession : Singer
Anu Kadyan Personal Life
Age : (As in 2019) 26 Years Old
Date of Birth : 26 Sep
Birth Place : Bohar Rohtak, Haryana
Religion : Hindu
Nationality : Indian
HomeTown : Rohtak, Haryana (India)
Education : Collage Student (in 2010)
Age : (As in 2019) 26 Years Old
Date of Birth : 26 Sep
Birth Place : Bohar Rohtak, Haryana
Religion : Hindu
Nationality : Indian
HomeTown : Rohtak, Haryana (India)
Education : Collage Student (in 2010)
Anu Kadyan Height Weight And More Status
Eys Colour : Dark Brown
Skin Colour : White
Hair Colour : Black Brown
Height : 5 Feet 3 Inches
Weight : Around 57 kg.
Biceps Size : N/s
Body Measurements : Breast-34 , Waist-30 , Hips-36
Shoes Size : 7.
Eys Colour : Dark Brown
Skin Colour : White
Hair Colour : Black Brown
Height : 5 Feet 3 Inches
Weight : Around 57 kg.
Biceps Size : N/s
Body Measurements : Breast-34 , Waist-30 , Hips-36
Shoes Size : 7.
Anu Kadyan Family
Husband : Parmod
Son : Arnav
दोस्तों कैसी लगी ये जानकारी ? हम ऐसी ही जानकारी अपनी website पर डालते रहते हैं. आप website का नाम याद रखें और इसे रोजाना चेक जरुर करें. हमारे साथ जुड़ें रहने के लिए धन्यवाद.
2 Comments
Nice family
ReplyDeleteGood news please share more harvanvi actor biography
ReplyDelete