दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे Gulzaar Chhaniwala Biography के बारे में. अगर आप हरियाणा से हो तो अभी तक आपने ये नाम के बार सुन लिया होगा . इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे Gulzaar Chhaniwala की Life History के साथ साथ उनकी Age, Study, Family, Cast एवं Song के बारे में.
Haryanvi Music Industry
दोस्तो जैसा की आपको पता है Haryanvi Music Industry धीरे धीरे अपनी पकड़ मजबूत करती जा रहा है. हम रागनियों से बाहर निकल कर अब कुछ नया करने का प्रयास करने जा रहें हैं. क्योंकी मटके की थाप का जमाना अब चला गया है. भले ही वो हमारी संस्कृति में आता है. लेकिन जो समय के साथ खुद को ना बदल पाए उसका अस्तित्व भी खतरे में हो जाता है.
शायद हमारे हरयाणवी कलकारों ने ये बात समझ ली है. इसलिए अब बहुत से युवा आर्टिस्ट कुछ न कुछ नया लाने का प्रयास कर रहे है. Md Kd, Lokesh Gurjar Raju Punjabi, Anu Kadyan, Vicky Kajla जैसे Haryanvi Singers ने हर वक्त कुछ नया किया है. अब हाल में ही एक ऐसा Singer सामने आया है जो बहुत ही कम समय में बुलंदियों को छू गया है. जिसका नाम है Gulzaar Chhaniwala. आइये आपको बताते हैं इनके बारे में कुछ बातें.
Gulzaar Chhaniwala Biography
Gulzaar Chhaniwala एक ऐसा नाम है जिसने सिर्फ 6 महीने में ही पूरे हरियाणा को अपना दीवाना बना लिया है. Gulzaar Chhaniwala Date Of Birth 12 Sep 1995 है. और इनका जन्म हरियाणा के भिवानी में हुआ. सिर्फ चार साल की उम्र में ही ये राजस्थान में जाकर बस गये थे. और फिर बाहरवीं तक की परीक्षा वहीं की. स्नातक के लिए इन्होने जालंधर के एक कॉलेज को चुना. और अभी वहीं अपनी पढाई पूरी कर रहें हैं. Gulzaar Chhaniwala एक ब्राह्मण जाती से सम्बन्ध रखते हैं. और इनका असली नाम Asish Sharma है.
Gulzaar Chhaniwala का झुकाव Singing या Modeling में नहीं था. ये पढाई पूरी करके बाहर जाने का सपना देख रहे थे. लेकिन कहते हैं के एक बार Gulzaar Chhaniwala ने स्कूल के डांस कम्पटीशन में हिस्सा लिया और इनाम जीता. बस उसके बाद इनकी Music में रुची बढ़ गयी.
Gulzaar Chhaniwala All Song
Gulzaar Chhaniwala ने अपना पहला गाना "Chaar Kade Wala" पंजाबी में रिलीज़ किया था. लेकिन Punjabi Music Industry में बहुत ज्यादा कम्पटीशन होने के कारण इतना अच्छा
रेस्पॉन्स नहीं मिल पाया. तब Gulzaar Chhaniwala ने हरियाणा में म्यूजिक बनाने की सोची. इनका का पहला ही Song Faad Faad सुपरहिट गया. जो की 20 सितम्बर 2018 को रिलीज़ हुआ था. Gulzaar Chhaniwala के अभी तक 10 Songs आ चुके हैं. और सभी सुपरहिट गये हैं.
gulzaar chhaniwala with brother
Reason of Fame (प्रसिद्धि का कारण )
दुनिया हर वक्त कुछ नया मांगती है. Gulzaar Chhaniwala ने शायद हरियाणा की जनता की इस नब्ज़ को पकड लिया था. आजकल 90 प्रतिशत इन्टरनेट का इस्तेमाल युवा करते हैं. आज की जनरेशन को अकड़ और दोस्ती बहुत अच्छे लगते हैं. Gulzaar Chhaniwala ने इन्ही दोनों को पकड़ा और अपने गानों में डाल दिया. बस फिर क्या था गुलजार का लक काम किया और दोस्ती + अकड़ का संगम चल निकला.
Gulzaar Chhaniwala के गाने मशहूर होने का सबसे बड़ा कारण उनके गानों में ठेठ हरयाणवी में बोले गये गये डायलोग भी हैं. इन्ही डायलोग को लोगों ने बहुत पसंद किया. ओर गुलजार को रातों रात एक बड़ा स्टार बना दिया.
Gulzaar Chhaniwala Details
Nick Name : Gulzaar Chhaniwala
Real Name : Ashish Sharma
Profession : Singer
Gulzaar Chhaniwala Personal Life
Age : (As in 2018) 20 Years Old
Date of Birth : 12 Sep 1995
Birth Place : Chhaniwala, Rajasthan , India
Religion : Hindu
Nationality : Indian
HomeTown : Bhiwani Dis, Haryana (India)
Education : Collage Student (in 2018)
Gulzaar Chhaniwala Physical And More Status
Eys Colour : Dark Brown
Skin Colour : White
Hair Colour : Black Brown
Height : 5 Feet 8 Inches
Weight : Around 60 kg.
Biceps Size : N/s
Body Measurements : Chest- , Waist- , Hips-
Shoes Size : 8.
Gulzaar Chhaniwala Family
Brother : Govind Sharma.
Hobbies : Singing.
दोस्तों कैसी लगी ये जानकारी ? हम ऐसी ही जानकारी अपनी website पर डालते रहते हैं. आप website का नाम याद रखें और इसे रोजाना चेक जरुर करें. हमारे साथ जुड़ें रहने के लिए धन्यवाद.
2 Comments
I m sandy rapper i m big fan of ublove u sir m bhi ek singer bna chahta hoon m apne khud k song write krta hoon or rap bhi ....
ReplyDeleteGood bro
ReplyDelete