आजकल आपने Tik Tok या अन्य सोशल मीडिया साईट्स पर Mom Dad Love Stickers की विडियो जरुर देखीं होंगी. ये Sticker Mobile Cover Customize करता है. इन Mobile Cover Stickers से आप अपने फ़ोन के कवर को बहुत ही अच्छी लुक दे सकते हैं. आइये आपको बताते हैं की Viral Mom Dad Love Sticker को कैसे बनाते हैं. अगर आप Bike Decoration का काम करते हैं तो ये website आपके बहुत काम की हो सकती है. FlexiSign Pro Stickers Download करने के लिए आप हमारी Website को डेली चेक करते रहें.
Mom Dad Love Stickers
इस स्टीकर को बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत है वो आप जान लें.
- Cutter Plotter
- Vinyl (Red,White,Black)
- Computer/Laptop
- FlexiSign Pro
- Sticker fs format File
- Dryer, Scissors, Blade, Self Adhesive Tape
वैसे अगर आप Bike Decoration का काम करते हैं तो आपके आप ये सब पहले से मौजूद होगा. सिर्फ स्टीकर की फ़ाइल को छोड़कर. वो मैं आपको नीचे दे दूंगा आप वहाँ से Download कर सकते हो. तो चलिए शुरू करते हैं ये प्यारा सा स्टीकर बनाना.
Downlaod करने के लिए नीचे लिंक पर जाएँ.
Mudguard Stickers Pack Download करने के लिए नीचे क्लिक करें !
दोस्तों हम जल्दी ही आपके लिए ला रहे हैं सभी बाईक आर्ट शॉप वालों के लिए ऑनलाइन स्टोर Website. जिसमें आपको सभी मोडिफिकेशन की आईटम उपलब्ध करवाई जायेंगी. फिलहाल Website तैयार हो रही है. आप यहाँ 7Indian.com जाकर चेक कर सकते हैं.
Mobile Cover Customize
सबसे पहले आप उपर Download Link से Mom Dad Love Stickers की Fs Format फाइल डाउनलोड कर ले. उसके बाद इस फाइल को अपने FlexiSign में Open करें. वहां आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी.
अब आप Dad वाली जो पहली लाईन है उसको Black Vinyl (Tape) में कटिंग करें. ध्यान रहे Size आप 4 इंच रखें तो बेहतर रहेगा. अप मोबाइल के हिसाब से साईज बढ़ा या घटा भी सकते हैं. Mom वाली दूसरी लाईन को White Vinyl में कटिंग करें. एवं तीसरी लाईन को Red Vinyl में कटिंग कर लें.
अब आप Dad वाली जो पहली लाईन है उसको Black Vinyl (Tape) में कटिंग करें. ध्यान रहे Size आप 4 इंच रखें तो बेहतर रहेगा. अप मोबाइल के हिसाब से साईज बढ़ा या घटा भी सकते हैं. Mom वाली दूसरी लाईन को White Vinyl में कटिंग करें. एवं तीसरी लाईन को Red Vinyl में कटिंग कर लें.
Video
Mobile Cover Stickers
अब आप अपने Mobile के Size के हिसाब से एक Black एवं White Vinyl के दो पीस काट लें. ये पीस आप 8Cm/16Cm का काटें तो ठीक रहेगा. अब दोनों में से किसी भी एक पीस को आप तिकोना कट कर दें. ताकी आपको Wrapping के वक्त दिक्कत ना आये.
पहले आप जो पूरा पीस है उसको मोबाइल पर लैमीनेट करें. और फिर दुसरे तिकोने पीस को भी तिकोना करके लगा दें.
FlexiSign Pro Stickers
जो आपने स्टीकर कटिंग करके रखे हैं उनको क्रमशः सफेद पर काला और काले रंग पर सफेद को लगा दें. लाल रंग के M और D को Mom ओर Dad के पहले एल्फाबेट पर अच्छे से सेट कर दें. लाल रंग के हार्ट शेप को दोनों काले रंग के हार्ट शेप पर लगा दें. आपका Mom Dad Love Stickers तैयार है.
दोस्तों हम बाईक डेकोरेशन एवं आर्ट से जुडी जानकारी अपनी वेबसाइट पर रेगुलर डालते रहते हैं. फ्रंट पेज पर जाकर आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं जो बिलकुल फ्री है. ताकी आगे कोई भी जानकारी आप मिस न करें.
दोस्तों हम बाईक डेकोरेशन एवं आर्ट से जुडी जानकारी अपनी वेबसाइट पर रेगुलर डालते रहते हैं. फ्रंट पेज पर जाकर आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं जो बिलकुल फ्री है. ताकी आगे कोई भी जानकारी आप मिस न करें.
3 Comments
very nice sir ji
ReplyDeletevery nice sir ji
ReplyDeletedownload link kaha hai
ReplyDelete